HomeUncategorizedरोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड:

रोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड:

- Advertisement -

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है।

भारत आज इस मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरा है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने दो बड़े रिकॉड तोड़ दिए हैं।

भारत के सिक्सर किंग अब सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-3 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इस मैच में एक पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर थे।

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 छक्के लगाते ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और कैरेबियाई पर्व बल्लेबाज क्रिस के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा है।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अफरीद के नाम

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। वहीं दूसरे नंबर पर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्हाेंने 331 छक्के लगाए है। जबकि तीसरे स्थान पर इस मैच से पहले सनथ जयसूर्या थे, जिन्होंने 270 छक्के लगाए हैं। वहीं, रोहित शर्मा 272 छक्के के साथ अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

Trending

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल एक की मौत:

टक्कर इतनी भयंकर थी कि लड़की मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसके भाई व दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत...

फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके: उत्तराखंड

उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश वह दिल्ली एनसीआर में 2:28 पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके विभागीय जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में...

उत्तराखंड में स्टंट बाइकिंग करने वाले यूट्यूबर और ब्लॉगर सवाधान, वरना भरना पड़ेगा इतने का जुर्माना:

यातायात पुलिस इन ब्लॉगर पर लगातार नजर बनाए हुए है। एक सप्ताह के भीतर 10 ऐसे ब्लॉगर चिन्हित किए जा चुके हैं। इनके खिलाफ मुचलके...

Must Read

error: Content is protected !!