Homeतत्काल प्रभावहरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन...

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल एक की मौत:

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो बाइकों की भिडंत में एक लड़की की मौत हो गई। घर से फैक्ट्री के लिए बाइक पर निकले भाई-बहन की सामने से आ रही दूसरी बाइक से भीषण टक्कर हो गई:

- Advertisement -

टक्कर इतनी भयंकर थी कि लड़की मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसके भाई व दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तीनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लड़की के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

थाना सिडकुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह नेहा यादव बाइक पर अपने भाई के साथ फैक्ट्री के लिए निकली थी।

अभी वो एकम्स चौक पर ही पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आती एक अन्य बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठी नेहा उछलकर काफी दूर जा गिरी।

उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 108 और सिडकुल थाना पुलिस को दी ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने तीनों घायलों को 108 की मदद से मेट्रो अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर ही दम तोड़ चुकी नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में बेटे के घायल और बेटी की मौत की सूचना पर मृतका के परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे।

थाना प्रभारी निरीक्षक सिडकुल ने बताया कि बाइकों पर सवार तीनों युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

अस्पताल में तीनों का ही उपचार चल रहा है।

 

 

Trending

रोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड:

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। भारत...

फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके: उत्तराखंड

उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश वह दिल्ली एनसीआर में 2:28 पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके विभागीय जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में...

उत्तराखंड में स्टंट बाइकिंग करने वाले यूट्यूबर और ब्लॉगर सवाधान, वरना भरना पड़ेगा इतने का जुर्माना:

यातायात पुलिस इन ब्लॉगर पर लगातार नजर बनाए हुए है। एक सप्ताह के भीतर 10 ऐसे ब्लॉगर चिन्हित किए जा चुके हैं। इनके खिलाफ मुचलके...

Must Read

error: Content is protected !!