Homeभौकाल टाइटप्रधानमंत्री ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी:

प्रधानमंत्री ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'एमवी गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया:

- Advertisement -

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए 1000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

नदी में चलने वाले जहाज ‘एमवी गंगा विलास’ ने वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू की।

यह 51 दिनों के अपने सफर में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करेगा।

इस दौरान यह भारत और बांग्लादेश में 27 नदी प्रणालियों को पार करते हुए बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगा।

इस क्रूज में सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्त तीन डेक, 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट हैं। इस क्रूज की पहली यात्रा पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक रवाना हुए हैं।

इस यात्रा से पर्यटकों को भारत एवं बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता से अवगत होने का अवसर मिलने की संभावना है।

एमवी गंगा विलास क्रूज के सफर को भारत की खूबियां दर्शाने की मंशा के साथ तय किया गया है।

इस लंबी यात्रा में यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा।

क्रूज को रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वसरमा और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया।

Trending

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल एक की मौत:

टक्कर इतनी भयंकर थी कि लड़की मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसके भाई व दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत...

रोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड:

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। भारत...

फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके: उत्तराखंड

उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश वह दिल्ली एनसीआर में 2:28 पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके विभागीय जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में...

Must Read

error: Content is protected !!