Homeदेहरादून न्यूज़उत्तराखंड जोशीमठ अब एक-एक कर ध्वस्त होंगे 181 भवन, जोशीमठ शहर में...

उत्तराखंड जोशीमठ अब एक-एक कर ध्वस्त होंगे 181 भवन, जोशीमठ शहर में अब किरायेदारों को भी मिलेगी सहायता राशि:

जोशीमठ शहर में दारार वाले भवनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को 14 और भवन इस सूची में जुड़ गए। कुल दरार वाले भवनों की संख्या बढ़कर अब 863 हो गई है। वहीं 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया गया है:

- Advertisement -

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्रभावित किरायेदारों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है।

ताकि घर खाली करने के बाद सामान ढुलाई में उनको मदद पहुंचाई जा सके।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि उन्होंने कहा कि अब तक प्रभावित आठ किरायेदारों को 50 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से चार लाख रुपये की धनराशि तत्काल सहायता के रूप में दी गई है।

सरकार की मानें तो ध्वस्त किए जाने वाले भवनों की संख्या और बढ़ सकती है।

सीबीआरआई की ओर से सर्वेक्षण का काम पूरा होने के बाद इनकी सूची जारी की जाएगी।

जोशीमठ में शुक्रवार को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद जेपी कॉलोनी में हो रहे भूजल रिसाव की गति भी बढ़ गई है।

एक दिन पहले यहा 150 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) रिसाव हो रहा था, जो शुक्रवार को 250 एलपीएम दर्ज किया गया।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ में संभवतः बारिश के कारण रिसाव बढ़ गया है। लेकिन इसका वैज्ञानिक पहलू क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

जोशीमठ पर डेली ब्रीफिंग में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी के बाद आपदा राहत कार्यों में व्यवधान पड़ा, लेकिन सभी कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं।

जैैसे-जैसे सर्वे का काम आगे बढ़ रहा है, दरार वाले भवनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि अभी तक 20 के करीब भवनों को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इनकी संख्या और बढ़ सकती है।

कुछ लोग अब खुद से आगे आकर अपने निजी भवनों को तोड़ने का अनुरोध जिला प्रशासन से कर रहे हैं।

Trending

हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल एक की मौत:

टक्कर इतनी भयंकर थी कि लड़की मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसके भाई व दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत...

रोहित शर्मा ने तोड़ा इस पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड:

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल रही है। भारत...

फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके: उत्तराखंड

उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश वह दिल्ली एनसीआर में 2:28 पर महसूस किए गए। भूकंप के झटके विभागीय जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में...

Must Read

error: Content is protected !!